Vice President Election 2022: उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए जगदीप धनखड़ ने दाखिल किया नामांकन पत्र, जानिये ये अपडेट

उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अनेक वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों तथा घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दायर किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 18 July 2022, 1:06 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उप राष्ट्रपति चुनाव में उम्मीदवार जगदीप धनखड़ ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, अनेक वरिष्ठ केन्द्रीय मंत्रियों तथा घटक दलों के नेताओं की मौजूदगी में अपना नामांकन पत्र दायर किया।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल रहे  धनखड़ बारह बजे के करीब संसद भवन पहुंचे और लोकसभा महासचिव के कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दायर किया।

इस मौके पर उनके साथ प्रधानमंत्री मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, अन्ना द्रमुक के एम थंबी दुरई, अपना दल की अनुप्रिया पटेल , रिपब्लिकन पार्टी के रामदास अठावले तथा अन्य नेता भी मौजूद थे। (वार्ता)

Published : 
  • 18 July 2022, 1:06 PM IST

No related posts found.