Site icon Hindi Dynamite News

New Delhi: निर्माण कार्य में लगे मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

पूर्वी दिल्ली में ओल्ड कोंडली इलाके में निर्माण कार्य के दौरान एक इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से 55 वर्षीय एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Delhi: निर्माण कार्य में लगे मजदूर की तीसरी मंजिल से गिरकर मौत

नयी दिल्ली: पूर्वी दिल्ली में ओल्ड कोंडली इलाके में निर्माण कार्य के दौरान एक इमारत की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने से 55 वर्षीय एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गाजीपुर थाने के अधिकारियों को मंगलवार को लाल बहादुर शास्त्री (एलबीएस) अस्पताल से एक व्यक्ति के घायल होने के बारे में सूचना मिली। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि गाजीपुर गांव का निवासी सुरेंद्र सिंह घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

पूछताछ से पता चला कि पेशे से राजमिस्त्री सुरेंद्र सिंह ओल्ड कोंडली में निर्माण स्थल पर कार्यरत था। काम करते समय कथित तौर पर वह तीसरी मंजिल से गिर गया। उन्होंने बताया कि मकान मालिक इंद्रपाल सिंह ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया।

अधिकारी ने बताया कि सुरेंद्र सिंह ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता की धारा 287 (मशीनरी के संबंध में लापरवाही बरतने) और 304ए (लापरवाही से मौत) के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।

Exit mobile version