कांग्रेस ने पीएम मोदी के इस व्यवहार को ‘असंसदीय’ बताया, जानिये क्या है पूरा मामला

कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री का यह व्यवहार ‘असंसदीय’ नहीं है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2022, 4:52 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस ने संसद के मानसून सत्र के शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को सरकार द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गैरमौजूदगी पर सवाल उठाया और कहा कि क्या प्रधानमंत्री का यह व्यवहार 'असंसदीय' नहीं है।

संसद भवन के एनेक्सी में आयोजित सर्वदलीय बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे कांग्रे संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने आज बताया कि संसद का संचालन बेहतर तरीके से हो और सभी दल संसद को चलाने में सहयोग करें इसके लिए सरकार ने बुलाई है लेकिन इसमें खुद प्रधानमंत्री मौजूद नहीं है

।रमेश ने ट्वीट करके कहा " संसद के कल से शुरू सत्र के संबंध में विचार विमर्श करने के लिए सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है और प्रधानमंत्री बैठक में हमेशा की तरह मौजूद नहीं है। क्या यह 'असंसदीय' नहीं है। (वार्ता)

Published : 
  • 17 July 2022, 4:52 PM IST

No related posts found.