Site icon Hindi Dynamite News

Punjab Assembly Election: पंजाब चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदावरों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने का सिलसिला जारी है। पंजाब चुनाव के लिये कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में देखिये पूरी सूची
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Punjab Assembly Election: पंजाब चुनाव के लिये कांग्रेस ने जारी की 86 उम्मीदावरों की सूची, देखिये पूरी लिस्ट

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिये राजनीतिक दलों द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी किये जाने का सिलसिला जारी है। पंजाब चुनाव के लिये कांग्रेस पार्टी ने भी 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी चमकौर साहिब से चुनावी मैदान में ताल ठोकेंगे।

ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू अमृतसर पूर्वी से पार्टी की ओर से चुनाव मैदान में उतरेंगे। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी रहे कैप्टन संदीप संधू को दाखा से टिकट दिया गया है।

हाल ही कांग्रेस में शामिल हुईं सोनू सूद की बहन मालविका सूद मोगा से चुनाव लड़ेंगी। मानसा से गायक सिद्धू मूसेवाला चुनाव मैदान में होंगे। प्रताप सिंह बाजवा कादियां से मैदान में उतरेंगे। अमित विज को पठानकोट और अरुणा चौधरी को दीनानगर से मैदान में उतारा गया है।

जानकारी के मुताबिक इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को देर रात तक टिकटों की पहली सूची को अंतिम रूप देने के लिए मंथन होता रहा लेकिन पांच नामों पर सहमति नहीं बन पाई। लेकिन अब कांग्रेस ने 86 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है।

Exit mobile version