Site icon Hindi Dynamite News

Rohith Vemula: राहुल गांधी बोले- रोहित वेमुला मेरा हीरो, मेरा एक भाई जिसके साथ गलत हुआ, जानिये पूरा मामला

हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रोहित वेमुला को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा कि रोहित वेमुला मेरा हीरो है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Rohith Vemula: राहुल गांधी बोले- रोहित वेमुला मेरा हीरो, मेरा एक भाई जिसके साथ गलत हुआ, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली: हैदराबाद विश्वविद्यालय के छात्र रहे रोहित वेमुला की आत्महत्या ने एक बार देश की राजनीति को गरमा दिया था। रोहित वेमुला को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी का सोमवार को एक बयान सामने आया है। राहुल गांधी ने कहा कि सिर्फ दलित होने के चलते रोहित वेमुला की हत्या कर दी गई। राहुल गांधी ने कहा कि रोहित वेमुला मेरा हीरो है, मेरा एक भाई जिसके साथ ग़लत हुआ।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्विट करते हुए दलितो पर अत्याचार का मुद्दा उठाया। इसमें राहुल गांधी ने लिखा “सिर्फ़ दलित होने के चलते रोहित वेमुला के साथ अत्याचार हुए और उनकी हत्या कर दी गयी। साल बीत रहे हैं लेकिन वे आज भी प्रतिरोध का प्रतीक हैं और उनकी साहसी माँ उम्मीद का। अंत तक संघर्ष करने के लिए रोहित मेरा हीरो है, मेरा एक भाई जिसके साथ ग़लत हुआ”। राहुल गांधी के इस ट्विट के कई तरह के राजनीतिक मतलब निकाले जा रहे हैं। 

बता दें कि हैदराबाद विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने नवंबर 2015 में पांच छात्रों को हॉस्टल से निलंबित किया था, जिनके बारे में कहा गया था कि ये सभी दलित समुदाय से थे। 17 जनवरी 2016 को निलंबित छात्र रोहित वेमुला ने हॉस्टल के एक कमरे में आत्महत्या कर ली थी। आरोप थे कि कॉलेज प्रशासन की ओर से की गई कार्रवाई की वजह से रोहित वेमुला ने आत्महत्या की।

हालांकि रोहित वेमुला के आत्महत्या की जांच के लिये सरकार द्वारा गठित आयोग की रिपोर्ट कहा गया कि रोहित ने कॉलेज प्रशासन की कार्रवाई की वजह से नहीं बल्कि निजी कारणों से आत्महत्या की थी। तब रोहित की आत्महत्या ने देश की राजनीति को गरमा दिया था। 

Exit mobile version