Site icon Hindi Dynamite News

नई दिल्ली: कोल इंडिया ने गैर-कोकिंग कोयले के दाम आठ प्रतिशत बढ़ाए

कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे कंपनी को 2,703 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नई दिल्ली: कोल इंडिया ने गैर-कोकिंग कोयले के दाम आठ प्रतिशत बढ़ाए

नई दिल्ली: कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। इससे कंपनी को 2,703 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। यह वृद्धि बुधवार से लागू होगी।

कोल इंडिया ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने ऊंचे ग्रेड के जी2 से जी10 ग्रेड के कोयले के दाम में वर्तमान में अधिसूचित कीमत पर आठ प्रतिशत की वृद्धि की है। यह वृद्धि एनईसी सहित सभी अनुषंगियों के लिए लागू होगी।

कंपनी के निदेशक मंडल ने गैर-कोकिंग कोयले की कीमतों में संशोधन को 31 मई, 2023 को 00:00 बजे से प्रभावी होने की मंजूरी दे दी है।

इस संशोधन के बाद कोल इंडिया को वित्त वर्ष 2023-24 की शेष अवधि के लिए 2,703 करोड़ रुपये अतिरिक्त राजस्व मिलने की उम्मीद है।

तापीय कोयला गैर-कोकिंग कोयला होता है जिसका इस्तेमाल बिजली संयंत्र बिजली उत्पादन के लिए करते हैं। इसका दाम बढ़ने से बिजली उत्पादन की लागत भी बढ़ती है।

 

Exit mobile version