मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिला धमकी भरा ई-मेल.. मचा हड़कंप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक गुमनाम ई-मेल आया है जिसमें कहा गया कि आप अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो हम उसे किडनैप कर लेंगे। जिसके बाद में पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। डाइनामाइट न्यूज की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 January 2019, 2:09 PM IST

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कार्यालय को एक गुमनाम ईमेल मिला है जिसमें उनकी बेटी के अपहरण की धमकी दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ जनवरी को एक गुमनाम ईमेल मिला जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेज दिया गया है। उत्तरी दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल व उनकी बेटी

दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ई-मेल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि इसे पुलिस की विशेष इकाई की साइबर शाखा को सौंप दिया गया है, जो इसका विश्लेषण और ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास कर रही है।

सरकार के अधिकारी ने कहा, "दिल्ली सरकार ने धमकी भरे ईमेल को तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेज दिया है।" अधिकारी ने कहा कि दिल्ली सरकार को अभी तक पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है।
 

Published : 
  • 13 January 2019, 2:09 PM IST

No related posts found.