पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर सरकार पर निशाना साधा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में है पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 June 2022, 5:51 PM IST

नयी दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने भारतीय अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर शुक्रवार को केंद्र सरकार की आलोचना की और कटाक्ष करते हुए पूछा कि क्या देश की अर्थव्यवस्था शानदार स्थिति में है ?

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘2022-23 के लिए राजकोषीय घाटे का लक्ष्य 6.4 प्रतिशत तय करने के कुछ महीनों के भीतर ही सरकार पीछे हट रही है। अब सरकार कह रही है कि वह राजकोषीय घाटे को 6.7 प्रतिशत पर रखने का प्रयास करेगी। राजकोषीय घाटे का यही स्तर 2021-22 में भी था।’’

पूर्व वित्त मंत्री चिदंबरम ने यह भी कहा, ‘‘उच्च राजकोषीय घाटा, उच्च महंगाई, विदेशी पूंजी का बड़े पैमाने पर बाहर जाना, रुपये की कीमत गिरना, विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट.... वे इसको लेकर क्या करेंगे? क्या भारतीय अर्थव्यवस्था की यह शानदार स्थिति है (भाषा)

Published : 
  • 24 June 2022, 5:51 PM IST

No related posts found.