Site icon Hindi Dynamite News

दिल्ली में 1100 जगहों पर सजेगा ‘छठ मैया’ का घाट, केजरीवाल की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा

दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार दिल्ली में भव्य तरीके से 1100 जगहों पर छठ महापर्व मनाया जाएगा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
दिल्ली में 1100 जगहों पर सजेगा ‘छठ मैया’ का घाट, केजरीवाल की तरफ से मिला ये बड़ा तोहफा

नयी दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के बाद पहली बार दिल्ली में भव्य तरीके से 1100 जगहों पर छठ महापर्व मनाया जाएगा।

 केजरीवाल ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 30 और 31 अक्टूबर को छठ का त्योहार है। पूरे देश के लोग मिलकर छठी मैया से आशीर्वाद मांगेंगे और सूर्य भगवान की पूजा कर उनसे आशीर्वाद मांगेंगे।

यह भी पढ़ें: गोपाल इटालिया की गिरफ़्तारी से गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष : केजरीवाल

हम सभी लोग अपने व अपने परिवार, सभी देश वासियों के स्वास्थ्य और उनकी तरक्की के लिए आशीर्वाद मांगेंगे। दो साल से हम सार्वजनिक रूप से बड़े स्तर पर छठ पूजा नहीं मना पाए थे, क्योंकि कोरोना था।

यह भी पढ़ें: विवादों में घिरे राजेंद्र पाल गौतम ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार के मंत्री पद से दिया इस्तीफा

सब लोगों ने अपने-अपने घरों में छठ पर्व मनाया, लेकिन जिस तरह से हम सभी लोग बाहर आकर सामूहिक रूप से छठ महापर्व मनाते थे, वो नहीं मना पाए। (वार्ता)

Exit mobile version