Site icon Hindi Dynamite News

Cash for Query: महुआ मोइत्रा मामले पर बसपा सांसद दानिश अली का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

बसपा सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा के नेता निशिकांत दुबे को महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोप में लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट में मौजूद जानकारी के बारे में पता था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Cash for Query: महुआ मोइत्रा मामले पर बसपा सांसद दानिश अली का बड़ा बयान, जानिये क्या कहा

नयी दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सांसद दानिश अली ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता निशिकांत दुबे को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा के खिलाफ ‘रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोप में लोकसभा आचार समिति की रिपोर्ट में मौजूद जानकारी के बारे में पता था।

उन्होंने कहा कि संसद में दस्तावेज के पेश किए जाने से पहले ही विवरण के सार्वजनिक होने से पता चलता है कि 'पटकथा कहीं और लिखी गई' थी।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि लोकसभा की आचार समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार सोनकर ने मोइत्रा के खिलाफ ‘रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोप पर समिति की रिपोर्ट लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला के कार्यालय को सौंप दी है।

समिति ने बृहस्पतिवार को एक बैठक में बहुमत से उस रिपोर्ट को स्वीकार किया था जिसमें कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर संसद में उनसे ‘रिश्वत लेकर प्रश्न पूछने’ संबंधी आरोपों के मामले में टीएमसी नेता को संसद के निचले सदन से निष्कासित करने की अनुशंसा की गई है।

अली ने मामले के घटनाक्रम पर कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि निशिकांत दुबे (शिकायतकर्ता) इस लोकसभा में सबसे अधिक होशियार व्यक्ति हैं। उन्हें गोपनीय रिपोर्ट और कितनी बार लॉग-इन किया गया जैसी चीजों के बारे में पहले से पता चल जाता है और इसके बारे में 'एक्स' पर पोस्ट भी करते हैं।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि रिपोर्ट अभी तक पेश भी नहीं की गई है और इसमें मौजूद जानकारी का खुलासा कर दिया गया है।

अली ने आरोप लगाया, ''सब कुछ खुलकर सामने आ रहा है जिससे पता चलता है कि इसकी पटकथा कहीं और लिखी गई थी।''

Exit mobile version