नयी दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट के उपचुनाव में सरदार केवल सिंह ढिल्लों को अपना उम्मीदवार बनाया है।
पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने आज यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति ने ढिल्लों को संगरूर से उम्मीदवार बनाने की मंजूरी दी है। भगवंत सिंह मान के पंजाब के मुख्यमंत्री बनने के कारण उनके इस्तीफे के वजह से इस सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है।आम आदमी पार्टी ने गुरमेल सिंह को टिकट दिया है जिन्होंने कल ही नामांकन पत्र दाखिल किया है। (वार्ता)