Site icon Hindi Dynamite News

Independence Day:स्वतंत्रता दिवस पर 230 वीरता पदकों के साथ 954 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, जानिये पूरा अपडेट

सरकार ने की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की सोमवार को घोषणा की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Independence Day:स्वतंत्रता दिवस पर 230 वीरता पदकों के साथ 954 पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, जानिये पूरा अपडेट

नयी दिल्ली: सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर विभिन्न केंद्रीय और राज्य बलों के 954 पुलिस कर्मियों को सेवा पदक देने की सोमवार को घोषणा की।

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार, 230 कर्मियों को वीरता के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा जिसमे राष्ट्रपति पुलिस पदक (पीपीएमजी) भी होगा।

पीपीएमजी का इकलौता पदक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारी लौखरकपम इबोम्चा सिंह को दिया जाएगा। सेवा में रहते हुए यह उनका दूसरा वीरता पदक है।

अन्य पदकों में विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाने वाले 82 राष्ट्रपति पुलिस पदक और उल्लेखनीय सेवा के लिए दिए जाने वाले 642 पुलिस पदक शामिल हैं।

वीरता के लिए सबसे अधिक 55 पुलिस पदक की घोषणा जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए की गयी है। इसके बाद महाराष्ट्र पुलिस को 33, सीआरपीएफ को 27 और छत्तीसगढ़ पुलिस को 24 पदक दिए जाएंगे।

ये पदक साल में दो बार स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस पर घोषित किए जाते हैं।

Exit mobile version