Site icon Hindi Dynamite News

Kerala : कोझिकोड में खसरा के नए मामले सामने आए

उत्तरी केरल में मलप्पुरम के बाद, पड़ोसी जिले कोझिकोड में भी खसरे के नए मामले सामने आए जिसके बाद अधिकारियों ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Kerala : कोझिकोड में खसरा के नए मामले सामने आए

कोझिकोड: उत्तरी केरल में मलप्पुरम के बाद, पड़ोसी जिले कोझिकोड में भी खसरे के नए मामले सामने आए जिसके बाद अधिकारियों ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करवाने का आग्रह किया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नदापुरम के कुट्टीयाडी स्वास्थ्य खंड में वायरल संक्रमण से आठ बच्चे प्रभावित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि खसरे के लक्षण वाले और भी नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।

खसरे के मामले सामने आने के मद्देनजर मंगलवार को जिला कलेक्टर के तत्वावधान में एक आपातकालीन कार्यबल की बैठक हुई।

जिला कलेक्टर एन तेज लोहित रेड्डी ने कहा कि जिन बच्चों को अभी खसरे से बचाव के लिए अनिवार्य टीका नहीं लग पाया है, उन्हें जल्द से जल्द यह टीका दिया जाना चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न सरकारी विभागों के समन्वित प्रयासों को पहले ही तेज कर दिया गया है। उनके अनुसार, लोगों को अपने बच्चों को टीका लगाने के लिए समझाने के वास्ते शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

जिला कलेक्टर ने कहा कि यह रोग उन बच्चों को होने की खबर है जिन्होंने संबंधित टीका नहीं लिया है। उनके मुताबिक, इसे देखते हुए सभी अभिभावकों को निर्देश दिया गया है कि वे खसरे से बचाव के लिए अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से टीका लगवाएं।

इस बैठक में, बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए विभिन्न निवारक उपायों पर भी चर्चा की गई। हाल ही में पड़ोसी जिले मलप्पुरम में खसरे के 460 से अधिक मामले सामने आए थे।

Exit mobile version