Site icon Hindi Dynamite News

New Bhojpuri Holi Song: रिलीज हुआ रितेश पांडेय का ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ सॉन्ग, वीडियो देखें

भोजपुरी अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का होली गीत 'होली में टेम्परेचर हाई रहता' रिलीज हो गया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
New Bhojpuri Holi Song: रिलीज हुआ रितेश पांडेय का ‘होली में टेम्परेचर हाई रहता’ सॉन्ग, वीडियो देखें

मुंबई: भोजपुरी अभिनेता-गायक रितेश पांडेय का होली गीत 'होली में टेम्परेचर हाई रहता' रिलीज हो गया है।

वेब म्यूजिक के ऑफिसियल यूट्यूब पर रितेश पांडेय गाना 'होली में टेम्परेचर हाई रहता' रिलीज हुआ है। इस गाने में रितेश पांडेय के साथ काजल नजर आ रही हैं।

वहीं, रितेश पांडेय ने कहा कि यह गाना आप सबों को खूब पसंद आने वाला है। इस गाने पर हमने बेहद काम किया है। इसका कॉन्सेप्ट भी सुंदर और सहज है। यह भोजपुरी की सबसे समृद्ध होली गीत में से एक होने वाली है। इसलिए इसको जरूर देखें और अपना आशीर्वाद दें।

होली गीत 'होली में टेम्परेचर हाई रहता' को रितेश पांडेय ने गाया है। लिरिक्स अजय बच्चन का है। म्यूजिक छोटू रावत का है। वीडियो डायरेक्टर गोल्डी जायसवाल हैं। (वार्ता)

Exit mobile version