नेपाल के राष्ट्रपति ने 501 कैदियों को माफी दी

नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को उम्रकैद की सजा काट रहे थरुहाट नेता एवं नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के प्रमुख रेशम चौधरी सहित 501 दोषियों को माफी दे दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 May 2023, 8:26 AM IST

काठमांडू: नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने रविवार को उम्रकैद की सजा काट रहे थरुहाट नेता एवं नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के प्रमुख रेशम चौधरी सहित 501 दोषियों को माफी दे दी।

राष्ट्रपति कार्यालय के अनुसार, इससे पहले सुबह मंत्रिपरिषद की एक बैठक में 19 राजनीतिक कैदियों सहित 501 कैदियों को ‘राष्ट्रपति क्षमादान’ के तहत रिहा करने की सिफारिश करने का फैसला किया गया था।

चौधरी 2015 में कैलाली जिले के टिकापुर इलाके में थरुहाट आंदोलन से जुड़े एक दंगे के दौरान आठ पुलिसकर्मियों सहित नौ लोगों की हत्या करने के लिए आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

पूर्व नौकरशाहों और नागरिक समाज के नेताओं ने सरकार के इस कदम पर चिंता व्यक्त की है।

पूर्व सचिव शंकर प्रसाद कोइराला ने कहा, ‘‘यह राजनीति के अपराधीकरण को बढ़ावा देगा। यह कानून के शासन के लिए भी गंभीर खतरा पैदा करेगा।’’

सरकार 29 मई को गणतंत्र दिवस के मौके पर कैदियों को रिहा करेगी।

पिछले दिसंबर में सरकार चौधरी को रिहा करने के लिए एक अध्यादेश भी लाई थी, लेकिन बाद में इस कदम से पीछे हट गई थी।

 

Published : 
  • 29 May 2023, 8:26 AM IST

No related posts found.