Site icon Hindi Dynamite News

नव-उदारवादी नीतियां कृषि क्षेत्र में संकट और किसानों की समस्या का कारण, जानिये किसने कही ये बात

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि क्षेत्र और कृषक समुदाय कठिन समय से गुजर रहे हैं और उन्होंने इस संकट के लिए देश में लागू की जा रही नव-उदारवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नव-उदारवादी नीतियां कृषि क्षेत्र में संकट और किसानों की समस्या का कारण, जानिये किसने कही ये बात

तिरूवनंतपुरम:  केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को कहा कि कृषि क्षेत्र और कृषक समुदाय कठिन समय से गुजर रहे हैं और उन्होंने इस संकट के लिए देश में लागू की जा रही नव-उदारवादी नीतियों को जिम्मेदार ठहराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री ने कहा कि तमाम दिक्कतों के बावजूद वामपंथी लोकतांत्रिक पार्टी (एलडीएफ) राज्य में कृषि क्षेत्र को मजबूत करने के लिए विविध उपाय अपना रही है।

उन्होंने आज मलयालम नव वर्ष ‘चिंगम’ के अवसर पर अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए और प्रयास किए जाने चाहिए।

मलयालम कैलेंडर के 'चिंगम 1' को दक्षिणी राज्य में समाज के प्रति किसानों की सेवाओं को सम्मान देने के लिए ‘किसान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।

उन्होंने कहा कि मलयालम महीने की शुरूआत राज्य की समृद्ध कृषि विरासत को याद करने का एक अवसर है।

मुख्यमंत्री ने कृषि क्षेत्र की समृद्धि के लिए बदलते समय के अनुरूप नई परियोजनाएं विकसित करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।

विजयन ने कहा कि हमारा कृषि क्षेत्र और कृषक समुदाय गंभीर चुनौतियों का सामना कर रहा है और नव-उदारवादी नीतियों के खिलाफ पूरे देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं जिनसे कृषक समुदाय को कष्ट हो रहा है।

'किसान दिवस' हमें इन संघर्षों में शामिल होने की भी याद दिलाता है।

Exit mobile version