Site icon Hindi Dynamite News

विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: नीतू गंघास और मनीषा मौन ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

भारतीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से नीतू गंघास ( 48 किलो ) और मनीषा मौन ( 57 किलो ) ने आरएससी ( रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाने ) पर जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप: नीतू गंघास और मनीषा मौन ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह

नई दिल्ली: भारतीय मुक्केबाजों ने महिला विश्व चैम्पियनशिप में मंगलवार को पहले सत्र में शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से नीतू गंघास ( 48 किलो ) और मनीषा मौन ( 57 किलो ) ने आरएससी ( रैफरी के द्वारा मुकाबला रोके जाने ) पर जीत दर्ज करके क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई ।

राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन नीतू ने ताजिकिस्तान की सुमैया कोसिमोवा को पहले दौर में हराया जबकि पिछले साल की कांस्य पदक विजेता मनीषा ने तुर्की की नूर एलिफ तुरहान को मात दी ।

शशि चोपड़ा ( 63 किलो ) हालांकि जापान की मेइ कितो से 0 . 4 से हारकर बाहर हो गई । नीतू का यह दूसरा मुकाबला था जिसका फैसला आरएससी पर आया ।

Exit mobile version