Site icon Hindi Dynamite News

NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब से होगें एग्जाम

नीट पीजी परीक्षा तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। नीट पीजी की परीक्षा जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है। इसके अलावा, नीट पीजी काउंसलिंग और NExT को लेकर भी एक अपडेट सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
NEET PG 2024: नीट पीजी परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट, जानें कब से होगें एग्जाम

नयी दिल्ली: मेडिकल में पोस्ट ग्रेजुशन करने की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर सामने आई है।

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट पीजी) 2024 की परीक्षा देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर जुलाई के पहले सप्ताह में आयोजित होने की संभावना है और काउंसलिंग अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकती हैं। जबकि नेशनल एग्जिट टेस्ट इस साल आयोजित नहीं किया जाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नीट पीजी एक पात्रता-सह-रैंकिंग परीक्षा है जो राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम, 2019 के तहत विभिन्न एमडी/एमएस और पीजी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए एकल प्रवेश परीक्षा के रूप में निर्धारित है।

नीट पीजी 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा, इसको लेकर विभाग की तरफ से अभी कोई अपडेट नहीं है। रजिस्ट्रेशन शुरू होने की डेट सामने आते ही सूचना को तत्काल सार्वजनिक किया जाएगा। 

Exit mobile version