डायमंड लीग के लुसाने चरण में खेलेंगे नीरज चोपड़ा

ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे ।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 9:48 AM IST

नई दिल्ली: ओलंपिक चैम्पियन भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा मांसपेशी के खिंचाव से उबरने के बाद 30 जून को डायमंड लीग के लुसाने चरण में भाग लेंगे ।

आयोजकों ने इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की सूची जारी की है जिसमें चोपड़ा का भी नाम है ।

उनके अलावा भारत के जेस्विन एल्ड्रिन और श्रीशंकर लंबी कूद में भाग लेंगे ।

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर लिखा है ,‘‘ भालाफेंक में भारत के ओलंपिक चैम्पियन नीरज चोपड़ा को चेक गणराज्य के याकूब वालेच और जर्मनी के जूलियन वेबर चुनौती देंगे ।’’

चोपड़ा ने मांसपेशी में खिंचाव के कारण एफबीके खेल ( नीदरलैंड में चार जून ) और फिनलैंड में 13 जून को पावो नूरमी खेलों से नाम वापिस ले लिया था ।

 

Published : 
  • 22 June 2023, 9:48 AM IST

No related posts found.