Site icon Hindi Dynamite News

एनडीएमसी ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए एनईपी पर कार्यशाला का आयोजन किया

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनडीएमसी ने प्राथमिक शिक्षकों के लिए एनईपी पर कार्यशाला का आयोजन किया

नई दिल्ली: नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने बृहस्पतिवार को प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

नगर निकाय ने यहां जारी बयान में बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों की समझ को बढ़ाना है ताकि नेशनल करिकुलम फ्रेमवर्क फॉर फाउंडेशन स्टेज (एनसीएफ-एफएस 2022) को दिन-प्रतिदिन के शिक्षण में लागू किया जा सके।

बयान में कहा गया है कि एनडीएमसी के अध्यक्ष अमित यादव ने एनडीसीसी कन्वेंशन सेंटर में अटल आदर्श विद्यालय और नवयुग स्कूल के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन किया।

Exit mobile version