वेंकैया नायडू का उपराष्ट्रपति बनना तय

दोनों सदनों के सदस्यों को मिलाकर यूपीए के पास पर्याप्त संख्या बल न होने के कारण एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू का चुनाव जीतना आसान हो गया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 August 2017, 10:59 AM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे भी एनडीए के पक्ष में आने की पूरी संभावना है। जिससे साफ है कि एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति बनेंगे। लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर वोट डालने वाले सांसदों की कुल संख्या 790 है। दोनों सदनों को मिलाकर 425 सांसद एनडीए के खेमे के है। साफ है ये सभी सांसद वेंकैया नायडू के पक्ष में वोट करेंगे जिससे उनकी जीत का रास्ता साफ है।

राज्यसभा में विपक्षी दल कांग्रेस के 57 सांसद हैं और इस उच्च सदन में भाजपा 58 सदस्यों के साथ सबसे बड़े दल के रूप में मौजूद है। लोकसभा में भी एनडीए के सांसदों की संख्या 340 है। इन सब समीकरणों को ध्यान में रखते हुए साफ है कि वेंकैया नायडू देश के अगले उपराष्ट्रपति आसानी से बन सकते हैं।

उपराष्ट्रपति की रेस में एनडीए उम्मीदवार के सामने यूपीए के संयुक्त उम्मीदवार गोपाल कृष्ण गांधी हैं।  गोपाल कृष्ण गांधी महात्मा गांधी के पोते हैं। यूपीए के पास पर्याप्त संख्या बल उपल्ब्ध न होने के कारण गांधी को चुनाव में हारना पड़ सकता है।

 

Published : 
  • 5 August 2017, 10:59 AM IST

No related posts found.