Site icon Hindi Dynamite News

एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण चुने गये राज्यसभा के उपसभापति

एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को राज्यसभा का नया उपसभापति चुना गया है। हरिवंश को 122 मत मिले। पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनडीए उम्मीदवार हरिवंश नारायण चुने गये राज्यसभा के उपसभापति

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव से पूर्व पक्ष और विपक्ष के लिए अति महत्वपूर्ण माने जा रहे राज्यसभा के उपसभापति का चुनाव एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह ने जीत लिया है। इस चुनावों में विपक्ष ने मिलकर अपना एक साझा उम्मीदवार खड़ा किया था, जिसका हारना विपक्ष के लिये तगड़ा झटका माना जा रहा है।

राज्यसभा उपसभापति चुनाव के लिए हुई वोटिंग में एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश नारायण सिंह को 122 मत मिले, जबकि कांग्रेस के प्रत्याशी बीके हरि प्रसाद को 98 मत मिले। मतदान के दौरान दो सदस्य अनुपस्थित रहे।

चुनाव नतीजे आने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने एनडीए  प्रत्याशी हरिवंश नारायण को उनकी इस जीत पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा कि हरिवंश के अनुभवों से सदन को काफी लाभ मिलेगा।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आजाद ने कहा कि डिप्टी स्पीकर केवल एक पार्टी का नहीं होता। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि हरिवंश सिंह के पत्रकारिता के अनुभव का लाभ सदन को मिलेगा। 

Exit mobile version