एनसीएससी ने चप्पल चटवाने की घटना को लेकर उत्तर प्रदेश से मांगी रिपोर्ट

राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने उस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को बुधवार को नोटिस जारी किया जिसमें सोनभद्र जिले में एक दलित व्यक्ति पर एक अन्य आदमी ने कथित रूप से हमला किया तथा उससे अपनी चप्पल चटवाई।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 8:17 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने उस घटना को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को बुधवार को नोटिस जारी किया जिसमें सोनभद्र जिले में एक दलित व्यक्ति पर एक अन्य आदमी ने कथित रूप से हमला किया तथा उससे अपनी चप्पल चटवाई।

एनसीएससी के अध्यक्ष विजय सांपला के आदेश पर यह नोटिस जारी किया गया है। आयोग ने उत्तर प्रदेश सरकार से 17 जुलाई तक कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है।

एनसीएससी को विभिन्न सोशल मीडिया पोस्ट से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राज्य विद्युत विभाग के एक संविदाकर्मी तेजबली सिंह पटेल ने दलित व्यक्ति पर कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह बिजली की तारों में आई गड़बड़ी की जांच को लेकर उससे नाराज था।

आयोग ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस कथित घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें दलित व्यक्ति लाइनमैन की चप्पल चाटते हुए, कान पकड़कर उठक-बैठक करते हुए और माफी मांगते हुए नजर आ रहा है।

आयोग ने सोनभद्र के जिला अधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से मामले की जांच करने तथा डाक या ईमेल के माध्यम से कार्रवाई रिपोर्ट सौंपने को कहा है।

सांपला ने अधिकारियों को चेताया है कि यदि निर्धारित समय सीमा में रिपोर्ट नहीं मिली तो आयोग संविधान के अनुच्छेद 338 के तहत उसे प्राप्त दीवानी अदालत के अधिकार का इस्तेमाल करेगा और दिल्ली में उन्हें पेशी के लिए बुलाएगा।

इस घटना के सिलसिले में पटेल समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

Published : 
  • 12 July 2023, 8:17 PM IST

No related posts found.