Site icon Hindi Dynamite News

एनसीपीसीआर ने जादवपुर विश्वविद्यालय से पूछे ये तीखे सवाल, परिसर में CCTV कैमरों को लेकर मांगा ये जवाब

शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने जादवपुर विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है कि छात्रावास परिसर में सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाये गये हैं। विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद मौत हो गई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
एनसीपीसीआर ने जादवपुर विश्वविद्यालय से पूछे ये तीखे सवाल, परिसर में CCTV कैमरों को लेकर मांगा ये जवाब

नयी दिल्ली: शीर्ष बाल अधिकार निकाय एनसीपीसीआर ने जादवपुर विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है कि छात्रावास परिसर में सीसीटीवी कैमरे क्यों नहीं लगाये गये हैं। विश्वविद्यालय के छात्रावास परिसर में प्रथम वर्ष के एक छात्र की कथित रैगिंग और यौन उत्पीड़न के बाद मौत हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पिछले सप्ताह विश्वविद्यालय के एक छात्रावास की दूसरी मंजिल की बालकनी से गिरने के बाद एक छात्र (17) की मौत हो गई थी। उसके परिवार ने आरोप लगाया है कि वह रैगिंग का शिकार था।

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने छात्रावास परिसर में सीसीटीवी कैमरे की कमी को उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों की सुरक्षा पर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन बताते हुए विश्वविद्यालय से स्पष्टीकरण मांगा है।

एनसीपीसीआर ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए विश्वविद्यालय से सात दिनों के भीतर कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। एनसीपीसीआर ने भी कोलकाता पुलिस को पत्र लिखकर मामले की जांच की मांग की।

Exit mobile version