Site icon Hindi Dynamite News

राकांपा नेता जयंत पाटिलनहीं हुए ईडी के समक्ष पेश,बताया पारिवारिक व्यस्तताओं को कारण

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयंत पाटिल आईएल एंड एफएस के कथित धन शोधन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
राकांपा नेता जयंत पाटिलनहीं हुए ईडी के समक्ष पेश,बताया पारिवारिक व्यस्तताओं को कारण

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता व महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री जयंत पाटिल आईएल एंड एफएस के कथित धन शोधन मामले में बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें शुक्रवार को सम्मन किया था।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि उन्होंने केन्द्रीय एजेंसी को पत्र लिखकर समय मांगा है क्योंकि परिवार में कुछ विवाह समारोह होने हैं।

राज्य के पूर्व वित्त मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि उनके कभी भी इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) से संबंध नहीं रहे और ना ही उनका कोई वित्तीय लेनदेन है।

सूत्रों ने बताया कि पूर्ववर्ती महाराष्ट्र सरकार में गृह और वित्त विभाग का प्रभार संभाल चुके पाटिल ने एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए 10 दिनों का समय मांगा है।

ईडी ने धन शोधन के मामले में बुधवार को दो फर्मों… आईएल एंड एफएस और बीएसआर एंड एसोसिएट्स एंड डेलोइट हास्किंस एंड सेल्स… के दो पूर्व लेखाकारों के यहां तलाशी ली थी। यह तलाशी कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं को लेकर उसकी धन शोधन जांच के सिलसिले में थी।

Exit mobile version