Site icon Hindi Dynamite News

Sharad Pawar: शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला, जानिये जी-20 समिट से जुड़ा ये मामला

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चांदी के विशेष बर्तनों और सोने की परत वाले बर्तनों में भोजन परोसे जाने को लेकर रविवार को सरकार की आलोचना की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sharad Pawar: शरद पवार ने केंद्र की मोदी सरकार पर बोला हमला, जानिये जी-20 समिट से जुड़ा ये मामला

मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने जी20 शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं को चांदी के विशेष बर्तनों और सोने की परत वाले बर्तनों में भोजन परोसे जाने को लेकर रविवार को सरकार की आलोचना की।

पवार ने कहा, ‘‘इस तरह के आयोजन भारत में पहले दो बार हुए थे, एक बार जब इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री थीं और वैश्विक नेता भाग लेने भारत आए थे। लेकिन, मैंने (प्रतिनिधियों के लिए) चांदी के बर्तनों और सोने की परत चढ़े बर्तनों के इस्तेमाल के बारे में कभी नहीं सुना।’’

दक्षिण मुंबई में राकांपा की एक बैठक के बाद पवार ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं इस बात से सहमत हूं कि भारत आने वाले वैश्विक नेताओं के प्रति सम्मान दिखाया जाना चाहिए क्योंकि यह देश के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन, महत्वपूर्ण मुद्दों को दरकिनार करने और कुछ लोगों का कद बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजनों का दुरुपयोग करना गलत है।’’

Exit mobile version