Site icon Hindi Dynamite News

Naxal Attack in Jharkhand: झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने रेल पटरियों के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Naxal Attack in Jharkhand: झारखंड में नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सदस्यों ने रेल पटरियों के एक हिस्से को विस्फोट कर उड़ा दिया, जिससे हावड़ा-मुंबई मार्ग पर रेल सेवाएं बाधित हो गईं। 

शुक्रवार को पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि घटना रांची से करीब 150 किलोमीटर दूर गोइलकेरा और पोसोइता रेलवे स्टेशनों के बीच बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रेलवे पटरियों पर मरम्मत का काम सुबह से शुरू कर दिया गया है और रेल सेवाएं जल्द बहाल होंगी।”

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अधिकारी ने बताया कि माओवादियों ने इलाके में बैनर और पोस्टर भी लगाए हैं।

डाइनमाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रतिबंधित संगठन 16 दिसंबर से 'विरोध सप्ताह' मना रहा है तथा उसने शुक्रवार को भारत बंद का आह्वान किया है।

Exit mobile version