Site icon Hindi Dynamite News

नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाया करोड़ों की लागत से बना पुल, रात को किया ब्लास्ट, आवागमन ठप्प

नक्सलियों की एक बड़ी करतूत सामने आई है। झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों ने करोड़ों की लागत से बने एक पुल को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है। पढ़िये पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नक्सलियों ने झारखंड में उड़ाया करोड़ों की लागत से बना पुल, रात को किया ब्लास्ट, आवागमन ठप्प

नई दिल्ली: झारखंड के गिरिडीह में नक्सलियों की एक बड़ी काली करतूत सामने आयी है। यहां नक्सलियों ने बराकर नदी पर करोड़ों रुपये की लागत से एक पुल को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है। नक्सलियों ने इस घटना को शनिवार देर रात अंजाम दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। गई इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।

बराकर नदी पर बनने पुल को उड़ाने के बाद नक्सलियों ने मौके पर पर्चे भी छोड़े हैं, जिसमें घटना की जिम्मेदारी ली गई है। इसके पहले भी शुक्रवार रात को नक्सलियों ने गिरिडीह जिले में 2 मोबाइल टावरों को विस्फोट के जरिए उड़ा दिया था।

जानकारी के मुताबिक बीती रात को करीब 20 से 25 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंदवरिया-बरागढ़ा घाट एवं लुरंगो घाट पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से बराकर नदी पर बने पुल के एक हिस्से को ब्लास्ट कर ध्वस्त कर दिया हैइस घटना की जानकारी के बाद रविवार की सुबह पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और जांच कर रही है।

नक्सलियों की इस घटना को उनके लीडर प्रशांत बोस और उनकी पत्नी शीला मरांडी  की गिरफ्तारी से जोड़ा जा रहा है। माना जा रहा है कि उनकी रिहाई के लिये नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया। नक्लियों ने प्रशांत बोस और शीला मरांडी की गिरफ्तारी के खिलाफ 21 जनवरी से लेकर 26 जनवरी तक प्रतिरोध सप्ताह मनाने का एलान किया है।

इससे एक दिन पहले नक्सलियो ने गिरिडीह में ही दो मोबाइल टॉवरों को उड़ा दिया था।

Exit mobile version