Site icon Hindi Dynamite News

महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्‍लास्‍ट में 15 शहीद

महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में आज नक्सलियाें ने एक शक्तिशाली विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया जिससे 16 पुलिसकर्मी शहीद हो गये।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महाराष्‍ट्र: गढ़चिरौली में नक्सलियों ने जवानों पर किया हमला, आईईडी ब्‍लास्‍ट में 15 शहीद

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में बुधवार को नक्सलियाें ने एक शक्तिशाली विस्फोट कर पुलिस के एक वाहन को उड़ा दिया जिससे 16 कमांडोज शहीद हो गये। 

गढ़चिरौली में माओवादियों ने पुलिस के वाहन को उस वक्त निशाना बनाया जब जवान की एक टीम एक अभियान पर जा रही थी। इससे पहले सुबह नक्सलियों ने गढ़चिरौली क्षेत्र में एक सड़क बनाने वाली कंपनी के कम से कम 25 वाहन जला दिये थे। नक्सलियों द्वारा पुलिस वाहन उडाये जाने के बाद पुलिस और नक्सलियों के बीच फायरिंग भी हुई।

राज्य के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा, नक्सलियों के इस कायराना हमले में सी-60 बल के हमारे 16 जवान शहीद हाे गए हैं और मेरी संवेदनाए शहीद जवानों के परिजनों के साथ हैं। मैं पुलिस महानिदेशक और गढ़चिरौली के पुलिस प्रमुख के संपर्क मेंं हूं। मुख्यमंत्री ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि नक्सली समस्या से और कड़ाई से निपटा जायेगा। 

Exit mobile version