Site icon Hindi Dynamite News

Crime in Bihar: नवादा में पुलिस पर पथराव, छह पुलिस कर्मी घायल, जानिये पूरा मामला

बिहार में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें छह पुलिसकर्मी घायल हो गये । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in Bihar: नवादा में पुलिस पर पथराव, छह पुलिस कर्मी घायल, जानिये पूरा मामला

नवादा: बिहार में नवादा जिले के काशीचक थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव किया, जिसमें छह पुलिस कर्मी घायल हो गये ।

यह भी पढ़ें: बिहार लोक सेवा आयोग के अभ्यर्थियों पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, कई घायल, जानिये पूरा मामला

पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि पिछले शुक्रवार को काशीचक थाना क्षेत्र के बौरी गांव निवासी विजय मांझी को पुलिस ने शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था लेकिन मंगलवार को विजय का शव एक पेड़ में फंदे से लटका मिला।

यह भी पढ़ें: समस्तीपुर में आभूषण विक्रेता और नेता की गोली मारकर हत्या

बुधवार की रात पुलिस पोस्टमार्टम के बाद विजय मांझी के शव को परिवार को सुपुर्द करने गई थी, तभी उग्र ग्रामीणों ने जेल प्रशासन पर हत्या का आरोप लगाते हुए पथराव कर दिया।

इस घटना में शाहपुर पुलिस आउट पोस्ट में पदस्थापित एसआई रविकांत उपाध्याय और काशीचक थाना में पदस्थापित एएसआई दुर्गा प्रसाद के अलावा चार अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल एसआई रविकांत उपाध्याय को पावापुरी विम्स हॉस्पिटल रेफर कर दिया है। (वार्ता)

Exit mobile version