नयी दिल्ली: भारतीय नौसेना ने अग्रिम पंक्ति के युद्धपोत आईएनएस विशाखापत्तनम से, सतह से हवा में मार करने वाली मध्यम दूरी की मिसाइल (एमआरएसएएम) का मंगलवार को सफल परीक्षण किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह प्रायोगिक परीक्षण जहाज रोधी मिसाइल के रूप में इस्तेमाल हो सकने की हथियार की क्षमता को साबित करता है।
एमआरएसएएम को सरकारी कंपनी ‘भारत डायनामिक्स लिमिटेड’ ने विकसित किया है।