नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन दिवसीय ओमान दौरे पर, जानिये पूरा कार्यक्रम

द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन दिवसीय ओमान दौरे पर हैं। पढिेय़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2023, 5:43 PM IST

नयी दिल्ली: द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार तीन दिवसीय ओमान दौरे पर हैं।

डाइनामाइट संवाददाता के अनुसार, रविवार को मस्कट हवाई अड्डे पर ओमान की शाही नौसेना के कमांडर रियर एडमिरल सैफ बिन नासिर बिन मोहसिन अल-रहबी ने उनका स्वागत किया।

भारतीय नौसेना ने ट्विटर पर कहा कि यात्रा के दौरान नौसेना प्रमुख (सीएनएस) का ओमान के सैन्य नेतृत्व के साथ मुलाकात करने और देश के उच्च रक्षा अध्ययन संस्थानों के साथ बातचीत करने का कार्यक्रम है।

उसने कहा कि सीएनएस की यात्रा के साथ ही भारत का स्वदेशी गाइडिड मिसाइल विध्वंसक आईएनएस विशाखापत्तनम रविवार को मस्कट के ‘पोर्ट सुल्तान कबूस’ पहुंचा।

Published : 
  • 31 July 2023, 5:43 PM IST

No related posts found.