Site icon Hindi Dynamite News

नवनीत सहगल ने पत्नी के साथ किया अपने मताधिकार का प्रयोग

यूपी के वरिष्ठ और चर्चित आईएएस नवनीत सहगल आज पहली बार किसी सार्वजनिक जगह पर दिखे। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर नवंबर महीने में उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था। अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। राजधानी के एक मतदान केन्द्र पर वे आज अपनी पत्नी व पुत्र के साथ लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने पहुंचे।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नवनीत सहगल ने पत्नी के साथ किया अपने मताधिकार का प्रयोग

लखनऊ: सूबे के चर्चित आईएएस अधिकारी नवनीत सहगल ने रविवार को तीसरे चरण के तहत लखनऊ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

वे अपने परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे। उनके साथ उनकी लेखिका पत्नी वंदना सहगल और पुत्र भी थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सहगल का लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर नवंबर महीने में बुरी तरह एक्सीडेंट हो गया था। उनका इलाज दिल्ली के एक अस्पताल में हुआ। अब उनके स्वास्थ्य में काफी सुधार है। हालांकि अभी भी वे सहारे के साथ चल रहे हैं।

 

तस्वीरों में देखिये: पत्नियों के साथ यूपी के आईएएस अफसरों की वोटिंग

Exit mobile version