Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: परसा गिदही के नवनीत पटेल बने चिकित्साधिकारी, इलाके भर में खुशी का माहौल

जनपद के परसा गिदही निवासी युवक ने चिकित्साधिकारी में चयन होकर परिजनों का मान बढ़ाया है। जिससे इलाके भर में खुशी का माहौल है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: परसा गिदही के नवनीत पटेल बने चिकित्साधिकारी, इलाके भर में खुशी का माहौल

महराजगंज: जनपद के सिसवा विकास खंड स्थित परसा गिदही गांव निवासी किसान मंजेश पटेल उर्फ जज के होनहार कनिष्ठ बेटे नवनीत कुमार पटेल ने लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा आयोजित चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के अंतर्गत डेंटल सर्जन की लिखित व साक्षात्कार परीक्षा में सफल हो चिकित्साधिकारी बन जिले का मान बढ़ाया है। इस सफलता से घर में खुशियां मनाई जा रही हैं। 

मित्रों, शुभचिंतकों व रिश्तेदारों द्वारा बधाई देने का तांता लगा है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नवनीत पटेल शुरू से मेधावी रहे, नवनीत की प्रारंभिक से हाईस्कूल तक की शिक्षा सेंट जोसेफ स्कूल महराजगंज तथा इंटरमीडिएट की पढ़ाई महात्मा गांधी इंटर कॉलेज सिसवा बाजार से हुई। 

चिकित्सा विज्ञान के बी0डी0एस0 में स्नातक की शिक्षा बी0एच0यू0 वाराणसी से पूरी कर वे वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय से एम0डी0एस0 में परास्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं। 
174 सीटों के सापेक्ष करीब 16 हजार आवेदक चिकित्सकों में चयनित हुए जिले के लाल की इस उपलब्धि का संपूर्ण श्रेय पिता मंजेश, माता प्रेमलता, बड़े भाई मनमीत कुमार पटेल व भाभी परी पटेल व जौनपुर में बी०एस०ए० पद पर कार्यरत फूफा गोरखनाथ पटेल एवं करीब तीन माह पूर्व दिवंगत बुआ रीमा देवी को जाता है। जिन्होंने क्रमशः खेती के बल पर प्राइवेट स्कूल में शिक्षक की नौकरी कर के और आर्थिक सहयोग प्रदान कर सतत प्रयास करने की प्रेरणा दी थी।

Exit mobile version