Site icon Hindi Dynamite News

पहलवान सुशील ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रौशन कर दिया।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पहलवान सुशील ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

इंदौर: पहलवान सुशील कुमार ने राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में पुरुषों के 74 किलोग्राम फ्रीस्टाइल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। सुशील ने पहले दो दौर के मुकाबले आसानी से अपने नाम कर लिए। लेकिन उन्हें क्वॉर्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में कोई चुनौती नहीं मिली। तीनों मुकाबलों में उन्हें वॉकओवर मिला। इस प्रतियोगिता में उन्हें महज एक मिनट 33 सेकंड की कुश्ती लड़नी पड़ी। सुशील का फाइनल मुकाबला प्रवीण राणा से होना था लेकिन चोट लगने की वजह से वो मुकाबला मैदान में नहीं उतरे जिसकी वजह से सुशील को विजोता घोषित कर दिया गया। 

सुशील ने अपने पहले दो राउंड के मुकाबले जीतने में ढाई मिनट से भी कम का समय लगाया। पहले दौर में मिजोरम के लालमलस्वामा को सिर्फ 48 सेकंड और दूसरे दौर में मुकुल मिश्रा को सिर्फ 45 सेकंड में चित कर दिया।

बता दें कि सुशील कुमार ओलिंपिक में दो बार के पदक जीत चुके हैं। वहीं उन्होंने तीन साल के ब्रेक के बाद पहलवानी में एक बार फिर से वापसी की और अपने फैंस को निराश नहीं होने दिया और स्वर्ण पदक अपने नाम कर देश का नाम रौशन कर दिया। 

महिला कुश्ती में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक और दंगल गर्ल गीता फोगाट भी प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी श्रेणियों में विजेता बनीं।
 

Exit mobile version