श्रीनगर: पुलिस ने जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सोमवार को सुरक्षा बलों पर हमले की योजना बना रहे जैश–ए–मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादियों को गिरफ्तार कर उनके पास से हथियार बरामद कर लिया है।
एक पुलिस अधिकारी ने यूनीवार्ता से बातचीत में कहा कि सुरक्षाबलों पर हमले की फिराक में लगे आतंकवादियों की गतिविधियों के बारे में विशिष्ट जानकारी मिलने के बाद पुलिस की 55 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 178 बटालियन की संयुक्त चौकी शोपियां में वाची पेट्रोल स्टेशन के पास स्थापित की गई थी।(वार्ता)

