Site icon Hindi Dynamite News

बढ़ते प्रदूषण पर हरित प्राधिकरण और हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार

देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हो रही हवा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आज दिल्ली सरकार समेत संबंधित विभागों के रवैये पर सख्त नाराजगी जतायी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बढ़ते प्रदूषण पर हरित प्राधिकरण और हाई कोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ते प्रदूषण और जहरीली हो रही हवा को लेकर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने आज दिल्ली सरकार समेत संबंधित विभागों के रवैये पर सख्त नाराजगी जतायी। एनजीटी ने इस दौरान कई कड़े निर्देश भी दिये। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी बढते प्रदूषण पर सख्त चिंता जताते हुए पर्यावरण मंत्रालय को 3 दिन के अंदर आपात कालीन बैठक बुलाने के आदेश दिये।

यह भी पढें-दिल्ली की हवा हुई जहरीली, रविवार तक 5वीं क्लास के स्कूल बंद

एनजीटी ने आज सुनवाई के दौरान फिर एक बार दिल्ली सरकार को कड़ी फटकार लगाई और प्रदूषण की बढ़ती समस्या को रोकने के लिये दिल्ली सरकार से देश की राजधानी में वाहनों के संचालन के लिये दोबारा ऑड-ईवन प्रणाली अपनाने पर भी विचार करने को कहा।

यह भी पढें-दिल्ली एनसीआर फिर जहरीली हुई हवा, सांस लेने में लोगों को दिक्कत

एनजीटी ने पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब को भी कड़ी फटकार लगायी। एनजीटी ने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के लिये पड़ोसी राज्य भी जिम्मेदार है। प्रदूषण को खत्म करना सबका सामूहिक दायित्व है।

Exit mobile version