Site icon Hindi Dynamite News

हजारों घर खरीदारों को बड़ा झटका, जेपी इंफ्राटेक दिवालिया घोषित

नामी बिल्डरों की सूची में शुमार जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित कर दिया गया है। जिससे हजारों लोगों को बड़ा झटका लगा है।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
हजारों घर खरीदारों को बड़ा झटका, जेपी इंफ्राटेक दिवालिया घोषित

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर समेत देश के कई क्षेत्रों में जेपी बिल्डर के प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले हजारों लोगों बड़ा झटका लगा है। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की इलाहाबाद बेंच द्वारा नामी बिल्डरों में शुमार जेपी इंफ्राटेक को ने दिवालिया घोषित कर दिया है।

ऱिपोर्टों के मुताबिक कंपनी पर करीब 8,365 करोड़ रुपए का कर्ज है, जिसके चलते बैंकों ने नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में पैसों की वसूली के लिए गुहार लगाई थी।

लॉ ट्रिब्यूनल ने बैंकों की अपील को मानते हुए जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को दिवालिया घोषित कर दिया है। जेपी इंफ्राटेक को दिवालिया घोषित करने से कंपनी के दर्जनों हाउसिंग प्रोजेक्‍ट में फ्लैट बुक कराने वाले हजारों लोग बुरी तरह से फंस गए हैं।

Exit mobile version