Site icon Hindi Dynamite News

नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पलटवार.. लगाये मायावती पर कई गंभीर आऱोप, जारी किया सनसनीखेज आडियो टेप

बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा और मायावती पर आरोप लगाया कि वे आपराधिक गतिविधियों एवं गंभीर भ्रष्टाचार में लिप्त हैं।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नसीमुद्दीन सिद्दीकी का पलटवार.. लगाये मायावती पर कई गंभीर आऱोप, जारी किया सनसनीखेज आडियो टेप

लखनऊ: बीएसपी से निकाले गए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपना पक्ष रखा और मायावती पर कई गंभीर आरोप मढ़े।

सिद्दीकी ने कहा कि मुझ पर जो भी कार्रवाई की गई है वो झूठ और फरेब का सहारा लेकर की गई और सारे बवाल की जड़ सतीश चंद्र मिश्रा हैं।

सिद्दीकी ने कहा कि तथ्यों को छिपाकर, झूठ का सहारा लेकर मेरे और मेरे बेटे को पार्टी से निकाला गया है।

उन्होंने बताया कि चुनाव के बाद मायावती ने मुझे और मेरे बेटे को बुलाकर पूछा क‌ि मुसलमानों ने बीएसपी को वोट क्यों नहीं दिया? तो मैंने कहा कि सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद वोट बंट गया तो बोलीं इससे पहले भी गठबंधन हुआ लेकिन ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने मुझे उल्टा-सीधा कहना शुरू किया और कहा कि मुसलमान गद्दार है। उन्होंने दाढ़ी वाले मुसलमानों को कहा कि ये कुत्ते मेरे पास आते थे। मैंने बहनजी से इस तरह गाली-गलौज नही करने को कहा।

सिद्दीकी ने कहा कि बहनजी ने अपने भाषण में कांशीराम को भी नीचा दिखाने की कोशिश की। वे कहती रहीं.. कांशीराम पैसे लेकर पंजाब चले गए और यूपी मुझे सौंप गए। मायावती ने कहा कि कांशीराम वहां खाता नहीं खोल पाए पर मैंने सबको पीछे ढकेल दिया।

सिद्दीकी ने मायावती पर पैसे मांगने के भी आरोप लगाए और कहा कि बसपा सुप्रीमो ने मुझसे 50 करोड़ रुपये मांगे। सिद्दीकी ने कहा कि बहनजी ने मुझसे कहा कि जैसे भी हो पैसा लाओ, तभी पार्टी में आगे बढ़ पाओगे। भले ही तुम्हें इसके लिए अपनी संपत्ति ही क्यों न बेचनी पड़े।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिद्दीकी ने कहा कि बीएसपी की बर्बादी के पीछे सतीश मिश्रा का हाथ है। उन्होंने कहा कि सतीश मिश्रा, मायावती और आनंद कुमार की संपत्ति के बारे में मेरे पास 32 सालों की जानकारी है। अगर खोल दूंगा तो भारत क्या पूरी दुनिया में भूचाल आ जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि सुश्री ने क्या-क्या साजिश रची थी।

नसीमुद्दीन ने इस दौरान मायावती के साथ बातचीत के कुछ टेप भी जारी किए। इन टेप के साथ नसीमद्दीन सिद्दीकी ने दावा किया कि मायावती ने उनसे पैसे मांगे और कैसे उन पर हमेशा दबाव बनाकर काम करवाया गया।

सिद्दीकी ने यह भी कहा कि मायावती के आस पास कई तरह के लोगों का गिरोह है। इनके पास अपराधियों का भी गिरोह है। ये मेरे ऊपर और मेरे परिवार के ऊपर कभी भी हमला करवा सकतीं हैं साथ ही मेरा घर भी जलवा सकतीं है उन्होंने यह भी कहा कि सतीश चंद्र मिश्रा एंड कंपनी ने मायावती को अपने चंगुल में फंसा लिया है। सतीश चंद्र मिश्रा एंड कंपनी ने बीएसपी को तबाही की कगार पर पहुंचा दिया।

 

Exit mobile version