Site icon Hindi Dynamite News

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया भावुक संदेश

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने निधन पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दु:ख व्यक्त किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिया भावुक संदेश

नई दिल्ली: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का आज निधन हो गया है। वो 94 साल के थे। उनके निधन के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर भावुक संदेश जारी किया है। उन्होने अपने कर शोक जताया है। 

यह भी पढ़ें: बुझ गया अटल सितारा, नहीं रहे वाजपेयी, पूरा देश गमगीन

इसे पहले उन्होंने ट्वीट किया था कि मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है। हम सभी के श्रद्धेय अटल जी हमारे बीच नहीं रहे। अपने जीवन का प्रत्येक पल उन्होंने राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। उनका जाना, एक युग का अंत है।

यह भी पढ़ें:अटल बिहारी बाजपेयी के अंतिम संस्कार से जुड़ी पूरी जानकारी

 

इसके बाद उन्होंने उनको श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया,'अटल जी आज हमारे बीच में नहीं रहे, लेकिन उनकी प्रेरणा, उनका मार्गदर्शन, हर भारतीय को, हर भाजपा कार्यकर्ता को हमेशा मिलता रहेगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके हर स्नेही को ये दुःख सहन करने की शक्ति दे। ओम शांति !

इसके अलावा उन्होंने ट्वीट किया कि लेकिन वो हमें कहकर गए हैं- “मौत की उमर क्या है? दो पल भी नहीं, ज़िन्दगी सिलसिला, आज कल की नहीं मैं जी भर जिया, मैं मन से मरूं, लौटकर आऊँगा, कूच से क्यों डरूं?”

 

 

 

 

 

 

Exit mobile version