प्रधानमंत्री के रुप में पहली बार महराजगंज में गरजेंगे नरेन्द्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक के बाद एक ताबड़तोड़ रैलियां यूपी में कर रहे हैं ताकि 15 साल का सूखा समाप्त हो और भाजपा सत्ता में आये। 2002 के बाद से आज तक भाजपा यूपी में सत्ता पाने को तरस रही है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 February 2017, 2:12 PM IST

महराजगंज: भारत-नेपाल सीमा पर स्थित महराजगंज जिले में पहली बार प्रधानमंत्री मोदी का आगमन 1 मार्च को होने जा रहा है। यहां मोदी पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में वोट मागेंगे।

बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मोदी मांगेंगे समर्थन (फाइल फोटो)

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी के सबसे दमदार स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री मोदी महराजगंज के अलावा बस्ती और आजमगढ़ में भी जनसभाएं करेंगे। प्रधानमंत्री बस्ती में 23 फरवरी और आजमगढ़ में 1 मार्च को जनसभा करेंगे।

Published : 
  • 12 February 2017, 2:12 PM IST

No related posts found.