Uttarakhand: नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाला आरोपी को गिरफ्तार

उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने लोक निर्माण विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 July 2022, 7:10 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड की पिथौरागढ़ पुलिस ने लोक निर्माण विभाग में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने रविवार को यहां बताया कि इस वर्ष 23 मई को पुलिस को ऑनलाइन शिकायत मिली कि परमानंद नैनवाल निवासी पिथौरागढ़ द्वारा श्रीमती पुष्पा, श्रीमती सुनीता, श्रीमती ज्योति तथा श्रीमती प्रगति से पीडब्ल्यूडी में कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये ठग लिये है।

यही नहीं आरोपी द्वारा शिकायतकर्ताओं को 29 नवंबर, 2016, फरवरी 2018 मई, 2019 में तीन बार साक्षात्कार के लिए देहरादून भी बुलाया गया परंतु परीक्षा साक्षात्कार तिथि रद्द होने का बहाना बनाकर वापस भेज दिया गया। पैसे वापस मांगे जाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी दे रहा है।   (वार्ता)

Published : 
  • 24 July 2022, 7:10 PM IST

No related posts found.