Site icon Hindi Dynamite News

महराजगंज: कोठीभार में आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने सुनीं लोगों की समस्याएं

शनिवार को कोठीभार थाना में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जहां कुल 15 शिकायती पत्र प्रस्तुत हुए। पूरी ख़बर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
महराजगंज: कोठीभार में आयोजित समाधान दिवस में नायब तहसीलदार ने सुनीं लोगों की समस्याएं

सिसवा (महराजगंज): कोठीभार थाना परिसर में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें नायब तहसीलदार अंकित अग्रवाल के समक्ष राजस्व के 13 व मारपीट के दो मामले व न्यायालय के एक मामले प्रस्तुत किए गए। मारपीट व न्यायालय के मामले का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

जबकि राजस्व के अन्य मामलों को नायब तहसीलदार ने लेखपालों को सख्त निर्देश देकर निस्तारण का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि लेखपाल अपने-अपने क्षेत्र में जमीनी मामलों की समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करें। इस दौरान, थानाध्यक्ष मनोज कुमार राय, एसआई दुर्गेश सिंह चौकी, लेखपाल अखिलेश सिंह, अंशुमान महतो, बनारसी भारती, बबलू हरिजन, सुभाष चंद गुप्ता, अभय कसौधन, शिवप्रताप रंजन सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version