Site icon Hindi Dynamite News

Nagpur: कॉफ़ी मशीन से निकलनी थी कॉफ़ी, मगर देखते ही देखते निकलने लगा सोना, 2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त

संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आए एक यात्री द्वारा कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखे गए 2.10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को शुक्रवार को नागपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Nagpur: कॉफ़ी मशीन से निकलनी थी कॉफ़ी, मगर देखते ही देखते निकलने लगा सोना, 2.10 करोड़ रुपये का सोना जब्त

नागपुर: संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से आए एक यात्री द्वारा कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखे गए 2.10 करोड़ रुपये मूल्य के सोने को शुक्रवार को नागपुर हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने जब्त कर लिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने बताया कि यात्रियों की जांच पड़ताल के आधार पर नागपुर हवाई अड्डे के सीमा शुल्क विभाग ने एक व्यक्ति को एअर अरेबिया विमान जी9-415 से उतरने के बाद रोका। जब उसकी जांच की गई तो उसके पास मौजूद एक कॉफी बनाने की मशीन में छिपाकर रखा गया 2.10 करोड़ रुपये मूल्य का सोना पाया गया।

अधिकारी ने बताया कि सोने को जब्त कर लिया गया और मामले की जांच जारी है।

Exit mobile version