निचलौल में बिजली कटौती के विरोध में नगर पंचायत चेयरमैन ने बिजली कार्यालय पहुंच दर्ज करायी शिकायत

महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे में बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया अपने समर्थको के साथ बिजली कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध जताया। डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 September 2023, 9:07 PM IST

निचलौल (महराजगंज): महराजगंज जिले के निचलौल कस्बे में बिजली कटौती के विरोध में सोमवार को चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया अपने समर्थको के साथ बिजली कार्यालय पहुंचे और अपना विरोध जताया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार निचलौल कस्बे में लगातार बिजली कटौती से जनता त्रस्त है।

इसी कड़ी में निचलौल में बिजली कटौती के विरोध में नगर पंचायत के चेयरमैन शिवनाथ मद्देशिया अपने समर्थको के साथ नगर स्थित एसडीओ कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज कराते हुए तत्काल बिजली कटौती रोकने की मांग की।

उन्होंने इस बारे में एक मांग पत्र मौजूद अधिकारियों को सौंपा। इस अवसर पर सुनील मद्देशिया सहित बड़ी संख्या में उनके समर्थक मौजूद रहे।

Published : 
  • 4 September 2023, 9:07 PM IST

No related posts found.