Site icon Hindi Dynamite News

नगालैंड दस दिवसीय ‘हॉर्नबिल’ उत्सव के लिए तैयार

नगालैंड एक दिसंबर से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय ‘हॉर्नबिल’ उत्सव की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, जिसमें राज्य की सभी जनजातियां भाग लेंगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नगालैंड दस दिवसीय ‘हॉर्नबिल’ उत्सव के लिए तैयार

कोहिमा: नगालैंड एक दिसंबर से आयोजित होने वाले 10 दिवसीय ‘हॉर्नबिल’ उत्सव की मेजबानी की तैयारी कर रहा है, जिसमें राज्य की सभी जनजातियां भाग लेंगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो ने बताया कि इस साल जर्मनी, अमेरिका और कोलंबिया इस आयोजन के आधिकारिक भागीदार देश हैं।

दो साल के अंतराल के बाद पूर्वी नगालैंड की सात जनजातियां इस उत्सव में भाग लेंगी।

क्षेत्र की सात जनजातियों का प्रतिनिधित्व करने वाला ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) 2021 में ओटिंग में सुरक्षाबलों के उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान 13 आम नागरिकों के मारे जाने की घटना के चलते इस कार्यक्रम से पीछे हट गया था।

उन्होंने पूर्वी नगालैंड में सात जिलों वाले एक अलग राज्य की अपनी मांग पर जोर देने के लिए पिछले साल भी कार्यक्रम में भाग नहीं लिया था।

पर्यटन मंत्री तेमजेन इमना अलोंग ने शुक्रवार शाम संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम नगाओं की एकता दिखाने और आगामी उत्सव में पूरे उत्साह के साथ भाग लेने की इच्छा जाहिर करने के लिए ईएनपीओ के आभारी हैं।’’

राज्य सरकार ने अपने वार्षिक पर्यटन प्रचार कार्यक्रम हॉर्नबिल उत्सव को ‘त्योहारों का त्योहार’ घोषित किया है। यह आयोजन राज्य की राजधानी कोहिमा से लगभग 12 किमी दूर नगा वितरास गांव किसामा में हर साल एक से दस दिसंबर तक आयोजित किया जाता है।

इस वर्ष उत्सव का 24वां संस्करण मनाया जाएगा और इसके पहले दिन नगालैंड का 60वां राज्य स्थापना दिवस भी होगा।

हॉर्नबिल उत्सव में नगालैंड की सभी जनजातियां अपनी संस्कृति और परंपराओं को एक साथ प्रदर्शित करती हैं।

Exit mobile version