नड्डा बृहस्पतिवार से ओडिशा का दो दिवसीय दौरा करेंगे

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार से ओडिशा का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक रैली में शामिल होंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 June 2023, 10:40 AM IST

भुवनेश्वर: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा बृहस्पतिवार से ओडिशा का दो दिवसीय दौरा करेंगे। इस दौरान वह कालाहांडी जिले के भवानीपटना में एक रैली में शामिल होंगे। पार्टी ने यह जानकारी दी।

नड्डा शाम को झारसुगुड़ा स्थित भाजपा जिला इकाई कार्यालय बारगढ़ संसदीय क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात करेंगे और अगले दिन वह नरेन्द्र मोदी नीत सरकार के नौ साल पूरे होने पर भवानीपटना में जनसम्पर्क बैठक में शामिल होंगे।

नड्डा कालाहांडी जिले के प्रमुख व्यक्तियों और कालाहांडी संसदीय क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों से भी मुलाकात करेंगे।

पार्टी के एक प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार दोपहर में उनका ओडिशा से प्रस्थान करने का कार्यक्रम है।

 

Published : 
  • 22 June 2023, 10:40 AM IST

No related posts found.