Site icon Hindi Dynamite News

Myanmar: म्यांमार में तख्तापलट, एक साल के लिए इमरजेंसी, आर्मी कमांडर-इन-चीफ को देश की कमान, जानिये पूरा मामला

भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट हो गया है। देश में एक साल के लिए इमरजेंसी का ऐलान किया गया है और सेना को देश की कमान सौंपी गई है। जानिये पूरा मामला
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Myanmar: म्यांमार में तख्तापलट, एक साल के लिए इमरजेंसी, आर्मी कमांडर-इन-चीफ को देश की कमान, जानिये पूरा मामला

नई दिल्ली: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में तख्तापलट हो गया है। देश में एक साल के लिए इमरजेंसी लगा दी गई है और म्यांमार की कमान वहां के आर्मी कमांडर-इन-चीफ को सौंपी गई है। इसके साथ ही म्यांमार की सेना ने वास्‍तविक नेता आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन म्यिंट को हिरासत में ले लिया है।

म्यांमार की प्रमुख नेता नेता आंग सान सू

म्यांमार के सैन्य टेलीविजन ने देश में आपातकाल की घोषणा करते हुए कहा देश की सेना ने एक साल के लिए म्यांमार पर नियंत्रण कर लिया है और सेना के कमांडर-इन-चीफ मिन आंग ह्लाइंग के पास सत्ता चली गई है।

 राष्ट्रपति विन म्यिंट समेत प्रमुख नेता आंग सान सू को हिरासत में लिया गया

इस ऐलान के बाद म्यांमार की सेना का कहना है कि चुनाव में बड़े पैमाने पर हुई धोखाधड़ी के जवाब में देश में तख्तापलट की कार्रवाई की गई है। 

देश के प्रमुख स्थानों पर सेना की टुकड़ियों की तैनाती

जानकारी के मुताबिक इस तख्तापलट के साथ ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सेना की टुकड़ियों की तैनाती की गई है। कई प्रमुख स्थलों और नेताओं के घर पर सैन्य बलों को तैनात किया गया है। म्यांमार के मुख्य शहर यांगून में सिटी हॉल के बाहर सैनिकों को तैनात किया गया है, ताकि कोई तख्तापलट का विरोध न कर सके। 
 

Exit mobile version