मुज़फ्फरनगर: कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल के डॉक्टर पर लापरवाही का बड़ा आरोप लगाया गया है। डिलीवरी के लिये की गयी सर्जरी के दौरान महिला की मौत हो गई है, जबकि नवजात सकुशल है। मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया है।
इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में काफी रोष है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर की लापरवाही से महिला की मौत हुई है। इस घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने जमकर हंगामा मचाया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से गुस्साये मृतक के परिजनों का समझा बुझाकर शांत किया।