Site icon Hindi Dynamite News

चौंकाने वाला रहा मुजफ्फरनगर निकाय चुनाव का परिणाम

मुज़फ्फरनगर निकाय चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाला साबित हुए। चुनाव से पहले यहां कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर काफी आश्वसत थे लेकिन चुनाव परिणामों के बाद उनकी उम्मीदें धरी की धरी रह गयी।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
चौंकाने वाला रहा मुजफ्फरनगर निकाय चुनाव का परिणाम

मुज़फ्फरनगर: यहां के निकाय चुनाव के परिणाम काफी चौंकाने वाले साबित हुए। मुज़फ्फरनगर पालिका के लिये कांग्रेस की अंजू अग्रवाल को विजयी घोषित किया गया। चुनाव से पहले तय यहां के समीकरण मत परिणामों के बाद काफी उलट माने जा रहे है। 

 

मुज़फ्फरनगर निकाय चुनाव के परिणाम की सूची इस तरह है। 

मुज़फ्फरनगर नगर पालिका: कांग्रेस की अंजू अग्रवाल विजयी

खतौली नगर पालिका: सपा की विल्किस बानो विजया

बुढ़ाना नगर पंचायत: भाजपा की बाला त्यागी विजयी

शाहपुर नगर पंचायत: भाजपा के प्रमेश सैनी विजयी

जानसठ नगर पंचायत: भाजपा के प्रमेन्द्र भड़ाना विजयी

 मीरापुर नगर पंचायत: निर्दलीय तंजील विजयी

 भोकरहेड़ी नगर पंचायत: निर्दलीय सरला विजयी

 पुरकाजी नगर पंचायत: निर्दलीय जहीर फारू की विजयी

चरथावल नगर पंचायत: निर्दलीय सतेंद्र त्यागी विजयी

सिसौली नगर पंचायत: निर्दलीय यशपाल सिंह विजयी

Exit mobile version